भिवानी: जिले में शुक्रवार को झमाझम बारिश होने के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं शहर के मेन चौराहों की सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि शहर वासियों द्वारा नालों की सफाई को लेकर कई बार शिकायत दी है, लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है.
वहीं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की मोटर खराब होने के चलते शहर समुंदर में तब्दील हो गया. जिसके चलते शहर के लोगों को गंदे पानी से निकलना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही की सजा उन्हें भुगतनी पड़ रही है. वहीं बरसाती पानी भर जाने के बाद एसडीओ ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया और जल्द से जल्द शहर का पानी निकलवाने की बात कही.