हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: तेज बारिश के बाद शहर में हुआ जलभराव - भिवानी बारिश

भिवानी में बारिश होने के बाद लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली. वहीं बारिश होने के बाद शहर की ज्यादातर सड़कें जल मग्न दिखाई दी. जिसके चलते आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

People get relief from heat after rains in Bhiwani
भिवानी में हुई झमाझम बारिश, शहर में हुआ जल भराव

By

Published : Jun 26, 2020, 3:38 PM IST

भिवानी: जिले में शुक्रवार को झमाझम बारिश होने के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं शहर के मेन चौराहों की सड़कों पर पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि शहर वासियों द्वारा नालों की सफाई को लेकर कई बार शिकायत दी है, लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है.

वहीं सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की मोटर खराब होने के चलते शहर समुंदर में तब्दील हो गया. जिसके चलते शहर के लोगों को गंदे पानी से निकलना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही की सजा उन्हें भुगतनी पड़ रही है. वहीं बरसाती पानी भर जाने के बाद एसडीओ ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा किया और जल्द से जल्द शहर का पानी निकलवाने की बात कही.

भिवानी में हुई झमाझम बारिश, शहर में हुआ जल भराव.

ये भी पढ़िए:पंजाब से ज़्यादा हरियाणा में बढ़े नशे के आदी, सरकार ने शुरू की ये विशेष मुहिम

प्रदेश में मानसून आने के बाद बरसात शुरू हो गई है. जिसके चलते एक तरफ किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं दूसरी तरफ शहर प्रशासन की लापहवाही के चलते शहर की ज्यादातर सड़कें जल मग्न हो गई हैं. जिसके चलते लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details