भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड में आयोजित कार्यक्रम में नकल पर नकेल डालने के प्रयास करने वाले लोगों को चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने सम्मानित किया. भिवानी जिला के दो पुलिस कर्मचारी सहित चार लोगों को चेयरमैन ने सम्मानित किया है.
बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल रोकने वाले हुए सम्मानित - रवि
यहां पर एक युवक किसी अन्य युवक के स्थान पर परीक्षा दे रहा था और उड़नदस्ते को देखकर भाग खड़ा हुआ. रवि और जितेंद्र ने करीब डेढ़ किलोमीटर की दौड़ लगाकर उसे दबोच लिया.
बोर्ड के चेयरमैन ने सचिव उडऩदस्ते के सिपाही जितेंद्र कुमार को भी सम्मानित किया गया. जितेंद्र ने बताया कि यहां पर एक युवक किसी दूसरे छात्र के स्थान पर परीक्षा दे रहा था और उडऩदस्ते को देखकर भाग खड़ा हुआ. रवि और जितेंद्र ने करीब डेढ़ किलोमीटर की दौड़ लगाकर उसे दबोच लिया.
इस मौके पर चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि यदि सांझा सकारात्मक प्रयास किए जाएं तो नकल जैसी बुराई को जड़ से उखाड़ कर फेंका जा सकता है. उन्होंने कहा कि भविष्य में नकल रोकने वाले लोगों को भी सम्मानित किया जाएगा.