भिवानी: सुअरों में आई अफ्रीकन स्वाइन फ्लू नामक बीमारी से लाखों की संख्या में सुअरों की मौत हो रही (African Swine Flu in Haryana) है. इसी कड़ी में रविवार को दलित समाज के लोगों ने भिवानी में घंटाघर (Dalit society protest in Bhiwani) स्थित मदन लाल धींगड़ा की प्रतिमा के समक्ष एनिमल सिंपैथी आर्गेनाईजेशन के बैनर तले मोमबती जलाकर सरकार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जोरदार नारेबाजी की और सरकार से प्रति सूअर 10 हजार रुपए दिये जाने की मांग की. एनिमल सिंपैथी आग्रेनाइजेशन के राष्ट्रीय उप प्रधान व अधिवक्ता कुलदीप शर्मा ने कहा कि हरियाणा सरकार बड़ी-बड़ी घोषणाएं व परियोजनाओं की शुरुआत कर रही है. वहीं दलितों के साथ दिन प्रतिदिन अत्याचार की चरम सीमा बढ़ रही है.
उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक शहर व गांव में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू नामक बीमारी (pigs died to Swine Flu in Haryana) से लाखों की संख्या में बेजुबान सूअर मौत की नींद सो चुके हैं. परंतु हरियाणा सरकार व पशुपालन विभाग उन सूअरों की मौत की नींद से भी ज्यादा गहरी नींद में सोए हुए हैं. जबकि भारत देश के संविधान में महामारी व किसी आपदा में मरने वाले बेजुबान जानवरों के मालिकों को मुआवजा देने का प्रावधान है. परंतु दलित समाज को यह हक भी हरियाणा सरकार के द्वारा नहीं दिया जा रहा.