हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

134-ए फॉर्म भरने में हो रही परेशानी, अभिभावक चिंतित - 134-ए

34-ए के तहत अपने बच्चों का प्राइवेट स्कूल में दाखिला के लिए फॉर्म भरवाने के लिए अभिभावकों को परेशानी का समला करना पड़ रहा है.

34-ए फार्म भरवाने आए अभिभावक

By

Published : Mar 29, 2019, 8:58 PM IST

भिवानी: 134-ए के तहत अपने बच्चों का प्राइवेट स्कूल में दाखिला के लिए फॉर्म भरवाने के लिए अभिभावकों को परेशानी का समला करना पड़ रहा है. अभिभावकों ने दावा किया कि वो 2 दिन से ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन 134-ए के तहत उनके बच्चों का फॉर्म नहीं भरा जा रहा.

34-ए फार्म भरवाने आए अभिभावक

उन्होंने कहा कि फॉर्म भरने वाले अधिकारी से पूछा गया कि क्या परेशानी है तो उन्होंने कहा कि वेबसाइट ना चलने की वजह से फॉर्म नहीं भरे जा रहे. उनका कहना है कि 2 दिन हो गए हैं फॉर्म भरते हुए, लेकिन अब तक एक भी फॉर्म ऑफिस में नहीं भरा गया है. 8 दिन का समय फॉर्म भरने के लिए सरकार ने दिया है, लेकिन 2 दिन से वेबसाइट न चलने के कारण परेशानी का समना करना पड़ रहा है.

134-ए फार्म भरने में हो रही परेशानी

वहीं अधिकारी सम्भरवाल ने बताया कि 134-ए के तहत सभी बच्चों के फॉर्म भरे जाएंगे, अभिभावकों को लाइन में लगा कर बारी-बारी से फॉर्म जमा करवाया जाएगा और जो भी समस्या चाहे वो वेबसाइट से संबंधित हो उसका भी हल निकाला जाएगा. उन्होंने कहा कि 134-ए के तहत हम सिर्फ ऑनलाइन भगा सकते हैं ऑफलाइन फॉर्म जमा नहीं करवा सकते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details