हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में लॉकडाउन के बीच गेहूं और सरसों की हुई बंपर खरीद - भिवानी गेहूं खरीद लॉकडाउन

भिवानी में गेहूंं खरीद के लिए निर्धारित मंडी व परचेज सेंटर पर नौ मई तक एक लाख 37 हजार 821 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है. इसी प्रकार नौ मई तक जिले में एक लाख दो हजार 134 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है.

bhiwani
bhiwani

By

Published : May 10, 2020, 2:58 PM IST

भिवानी: हरियाणा में लॉकडाउन के बीच 15 अप्रैल से सरसों की और 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हुई थी. जिला भिवानी में गेहूं खरीद के लिए निर्धारित मंडी व परचेज सेंटर पर नौ मई तक 1 लाख 37 हजार 821 मीट्रिक टन गेहूं और 1 लाख 2 हजार 134 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हो चुकी है.

कहां कितना गेंहू खरीदा गया

खाद्य एवं पूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार नौ मई तक जिला भिवानी में गेहूं खरीद की बात करें तो भिवानी अनाज मंडी में 23 हजार 219 मीट्रिक टन, चांग में 5609, लोहारू में 8617, ढिगावा में 7564, खरक कलां में 4090, राधा सत्संग भवन भिवानी में 2701, दिनोद में 326, नंदगांव में 541, तिगड़ाना में 6745 मीट्रिक टन की खरीद हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा के कई हिस्सों में मौसम ने ली करवट, सुबह 8.30 बजे ही छाया अंधेरा

वहीं मिताथल में 7148, भैणी जाटान में 8260, बंसीलाल कॉलेज लोहारू में 2240, बवानीखेड़ा में 18493, बामला में 389, लोहानी मे 295, बहल 4122, जुई 9820, लेघा हेतवान 2999, बड़वा में 271, खेल परिसर मंढोली कलां में 561, नया बस स्टैंड सिवानी में 6081, धनाना में 8167, मिरान में 1027, तोशाम मंडी में 5676, राजकीय महिला महाविद्यालय तोशाम में 2204 और बलियाली मेें 656 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हुई है.

कहां कितनी सरसों खरीदी गई

इसी प्रकार सरसों की खरीद की बात करें तो नौ मई तक जिले में एक लाख दो हजार 134 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है. जिसमें भिवानी अनाज मंडी में 6362 मीट्रिक टन, चारा मंडी भिवानी में 6087, बामला में 3053, चांग में 2113, कैरू मेें 4978, बुढ़ेड़ा में 1858, ढिगावा में 3932, लोहारू में 3680, सोहासंड़ा मेें 1721, बहल में 5066, बुद्धशैली में 2389, भेरा में 2105, चैहड़कला में 1346 में मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.

वहीं कासनी खुर्द में 2454, मिठ्ठी में 3074, सिधनवा में 2122, मंढोली कलां में 516, बवानीखेड़ा में 6611, तोशाम में 4634, सिवानी में 4650, दिनोद में 2140, ओबरा में 2016, मिरान में 2481, जुई में 4843, नंदगांव में 3070, बलियाली में 3099, कालौद में 2545, गुरेरा में 2250, पाजू में 2071, बिधनोई में 971, कुड़ल में 1999, ईशरवाल में 3093, बड़वा में 970 और पटौदी में 1835 मीट्रिक टन सरसों की खरीद हुई है.

ये भी पढ़ें:आतंकी रियाज नाइकू का मददगार मोस्ट वांटेड 'चीता' सिरसा से गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details