भिवानी: बढ़ती गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. गर्मी से होने वाली बीमारियों के मद्देनजर भिवानी में नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. इतना ही नहीं डॉक्टरों ने न्यूरो संबंधित बीमारी से बचने के लिए लोगों को टिप्स भी दिए.
भिवानी में चिकित्सा शिविर का आयोजन, मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज - चक्कर आना
जिले में मेडिकल कैंप के जरिए मरीजों का निशुल्क इलाज किया गया.
मरीजों का हुआ निशुल्क इलाज
पानी से पनपती हैं बीमारियां
इस मौके पर डॉ. विनायक ने कहा कि यहां विभिन्न बीमारियों से ग्रसित मरीजों की जांच की गई और उनसे बचने के उपाय भी बताए गए. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में पानी को उबालकर उसे ठंडा करके पीना चाहिए, क्योंकि इस मौसम में अधिकतर बीमारी पानी से पनपती हैं.