हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सेना में नौकरी करने का सुनहरा मौका, रेवाड़ी में खुली भर्ती

रेवाड़ी स्थित राव तुला राम स्टेडियम में 20 से 30 जुलाई तक चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी व भिवानी जिलों के युवाओं की खुली भर्ती की जाएगी. ये खुली भर्ती सैनिक जनरल ड्यूटी व सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर श्रेणियों के लिए की जाएगी.

सेना में नौकरी करने का सुनहरा मौका, रेवाड़ी में खुली भर्ती

By

Published : May 13, 2019, 6:58 PM IST

भिवानी: भारतीय सेना में नौकरी करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. सेना में खुली भर्ती 20 से 30 जुलाई तक रेवाड़ी में स्थित राव तुला राम स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी व भिवानी जिलों के युवाओं की खुली भर्ती के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण 21 मई से शुरू हो जाएगा.

चरखी दादरी सेना भर्ती कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रेवाड़ी स्थित राव तुला राम स्टेडियम में 20 से 30 जुलाई तक चरखी दादरी, महेन्द्रगढ़, रेवाड़ी व भिवानी जिलों के युवाओं की खुली भर्ती की जाएगी. ये खुली भर्ती सैनिक जनरल ड्यूटी व सैनिक लिपिक/स्टोर कीपर श्रेणियों के लिए की जाएगी.

भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों का अपना नाम आर्मी वेबसाईट पर रजिस्टे्रशन किया हुआ होना चाहिए. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में उम्मीदवार अपने आधार नंबर भी जरूर दर्ज करवाएं. जिन उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन फार्म पर आधार नंबर की एंट्री नहीं होगी, उन उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी नहीं किए जाएंगे. भर्ती के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाईट में दिए गए निर्देश तथा शर्तों के अनुसार ही अपना पंजीकरण करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details