भिवानी: जहां प्याज के दाम आम जनता के आंखों में आंसू निकालने का काम कर रहा हैं, वहीं सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए प्याज को सरकारी डिपो पर भेज दिया है. बीपीएल, एएवाई, ओपीएच कार्ड धारकों को ये प्याज किफायती दामों पर उपलब्ध होगा. ताकि गरीब परिवारों को ऊंचे दामों पर प्याज न खरीदना पड़े.
प्याज की क्वालिटी घटिया, जनता की सेहत के साथ खिलवाड़- अमर सिंह
वहीं भिवानी से कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह ने प्याज की क्वालिटी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्याज की क्वालिटी बिल्कुल घटिया है. सरकार जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि प्याज की ये खेप पहली और आखिरी है. ये कवायद सिर्फ चुनाव तक ही सीमित है. बीजेपी चुनाव के बाद प्याज नहीं भिजवाएगी.
स्कीम अच्छी, प्याज की क्वालिटी में सुधार किया जाए- कार्ड धारक
राजू कार्ड धारक ने बताया कि सरकार की स्कीम तो अच्छी है लेकिन प्याज की क्वालिटी में सुधार होना चाहिए और सिर्फ चुनाव तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि डिपो पर लगातार आना चाहिए ताकि गरीब लोगों को इस महंगाई में राहत मिल सके.