हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: राशन डिपो पर लोगों को दिया जा रहा सस्ता प्याज - भिवानी राशन डिपो पर प्याज

प्याज की बढ़ती कीमत के बीच सरकार ने भिवानी में जनता के लिए सस्ता प्याज उपलब्ध करा दिया है. लेकिन प्याज की क्वालिटी पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

low cost onion in bhiwani

By

Published : Oct 11, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Oct 11, 2019, 1:52 PM IST

भिवानी: जहां प्याज के दाम आम जनता के आंखों में आंसू निकालने का काम कर रहा हैं, वहीं सरकार ने आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए प्याज को सरकारी डिपो पर भेज दिया है. बीपीएल, एएवाई, ओपीएच कार्ड धारकों को ये प्याज किफायती दामों पर उपलब्ध होगा. ताकि गरीब परिवारों को ऊंचे दामों पर प्याज न खरीदना पड़े.

प्याज की क्वालिटी घटिया, जनता की सेहत के साथ खिलवाड़- अमर सिंह

वहीं भिवानी से कांग्रेस उम्मीदवार अमर सिंह ने प्याज की क्वालिटी को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्याज की क्वालिटी बिल्कुल घटिया है. सरकार जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रही है. वहीं उन्होंने कहा कि प्याज की ये खेप पहली और आखिरी है. ये कवायद सिर्फ चुनाव तक ही सीमित है. बीजेपी चुनाव के बाद प्याज नहीं भिजवाएगी.

भिवानी में मिलेगा सस्ता प्याज, पर क्वालिटी पर उठाए जा रहे हैं सवाल, देखें वीडियो

स्कीम अच्छी, प्याज की क्वालिटी में सुधार किया जाए- कार्ड धारक

राजू कार्ड धारक ने बताया कि सरकार की स्कीम तो अच्छी है लेकिन प्याज की क्वालिटी में सुधार होना चाहिए और सिर्फ चुनाव तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि डिपो पर लगातार आना चाहिए ताकि गरीब लोगों को इस महंगाई में राहत मिल सके.

31 रुपये में बेचा जा रहा है प्याज

भिवानी के मनान पाना डिपो धारक वासुदेव ने बताया कि पहली बार उनके डिपो पर प्याज की खेप पहुंची है. प्याज की क्वालिटी भी ठीक है जो कि ग्राहक को 31 रुपये बेचने की हिदायत दी गई है. अगर यही प्याज बाजार से खरीदने पड़े तो कम से कम 60-70 रूपए में मिलेगा. उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को एक बार में तीन किलो से अधिक प्याज नहीं दिया जाएगा.

246 किवंटल 80 किलो प्याज भिवानी में आया

वहीं खाद्य आपूर्ति विभाग के सहायक अधिकारी राजकुमार ने बताया कि सरकार ने गरीब लोगों को राहत देने के लिए डिपो में प्याज भेजा है. उन्होंने कहा कि पहली खेप भिवानी के 22 सरकारी डिपो पर 246 क्विंटल 80 किलो प्याज आ चुका है.

ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल की अभय चौटाला को चुनौती, कहा- ऐलनाबाद सीट बचा कर दिखाएं

Last Updated : Oct 11, 2019, 1:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details