हरियाणा

haryana

शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में बचा एक दिन, भिवानी में धरना है जारी

By

Published : Jan 31, 2021, 4:35 PM IST

शारीरिक शिक्षक अपने नियुक्ति पत्र की मांग को लेकर पिछले कई महीनों से भिवानी के लघु सचिवालय के बाहर बैठे हैं. अब शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में केवल एक दिन शेष बचा है.

PTI protest bhiwani
PTI protest bhiwani

भिवानी:स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर बहाली की मांग कर रहे शारीरिक शिक्षकों के धरने को सम्बोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में केवल एक दिन ही शेष रह गया है.

उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द पोर्टल के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाए व शिक्षा विभाग में खेल स्कूल सहायक के पद पर शारीरिक शिक्षकों को समायोजित करे. इस दौरान धरने पर उपस्थित सभी शारीरिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर लचर प्रणाली के खिलाफ रोष जताया.

ये भी पढ़ें-भिवानी में कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत, किसान अपने घरों की छत पर लहराएंगे तिरंगा

उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षक पिछले कई माह से अपनी बहाली की गुहार लगा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार के सभी मंत्री, विधायकों, सांसदों को अपनी नियुक्ति की मांग का मांगपत्र सौंपा था, लेकिन उनको कहीं से कोई आशा की किरण दिखाई नहीं दी. इसलिए उन्हें आंदोलन का रास्ता अख्तिायार करना पड़ा.

सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी उनकी बहाली के लिए जोरदार पैरवी की, लेकिन सरकार ने कोई सुध नहीं ली. कर्मचारी नेताओं ने बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों को खेल एवं स्कूल सहायक के पद पर सभी को गृह जिला दिये जाने की मांग की.

ये भी पढ़ें-3 फरवरी की हड़ताल को लेकर भिवानी में बिजली कर्मचारियों में भारी उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details