भिवानी:स्थानीय लघु सचिवालय के बाहर बहाली की मांग कर रहे शारीरिक शिक्षकों के धरने को सम्बोधित करते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला प्रधान दिलबाग जांगड़ा ने कहा कि शारीरिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया में केवल एक दिन ही शेष रह गया है.
उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द पोर्टल के माध्यम से भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाए व शिक्षा विभाग में खेल स्कूल सहायक के पद पर शारीरिक शिक्षकों को समायोजित करे. इस दौरान धरने पर उपस्थित सभी शारीरिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर लचर प्रणाली के खिलाफ रोष जताया.
ये भी पढ़ें-भिवानी में कृषि कानूनों के विरोध में महापंचायत, किसान अपने घरों की छत पर लहराएंगे तिरंगा