हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी विधायक ने दिया आश्वासन, कहा- किसी भी कोरोना योद्धा को नहीं हटने दिया जाएगा - कच्चे कर्मचारियों का धरना भिवानी न्यूज

भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ कच्चे कर्मचारियों के धरने में पहुंचे और उनकी मांग शीघ्र पूरी करवाए जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी कोरोना योद्धा को नहीं हटने दिया जाएगा.

Bhiwani
Bhiwani

By

Published : Apr 28, 2021, 10:08 PM IST

भिवानी : सोमवार को भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल परिसर में चल रहे कच्चे कर्मचारियों के धरने में पहुंचे और उनकी मांग शीघ्र पूरी करवाए जाने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि उनकी सरकार, सीएमओ व ठेकेदार से बातचीत हो चुकी है. उनको एडजेस्ट करवाए जाने की पूरी कोशिश की जा रही है. सरकार भी उनको एडजेस्ट करने के प्रति सजीदा है.

ये भी पढ़ें- सीएम सिटी में ये है धारा 144 का हाल, खुलेआम भीड़ बढ़ा रहे लोग

बता दें कि भिवानी के नागरिक अस्पताल प्रांगण में आउटसोर्सिंग ठेका कर्मचारियों का धरना सोमवार को भी जारी रहा. कर्मचारियों का कहना है कि सभी सीएचसी, पीएचसी, एसडीएच कच्चे कर्मचारी लगातार लम्बे समय से अपनी सेवाएं विभाग में दे रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा नया ठेकेदार भेजा गया है जो पुराने कर्मचारियों को हटाने की तैयारी में है. कच्चे कर्मचारियों को हटाए जाने के विरोध में उनका धरना जारी है.

ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते दो दिन बंद रहेगा हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, पूरी यूनिवर्सिटी को किया जाएगा सैनेटाइज

कर्मचारियों के धरने पर पहुंचे विधायक ने कहा कि किसी भी कोरोना योद्धा को नहीं हटने दिया जाएगा. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी भी कर्मचारी के साथ कोई भी अन्याय हुआ तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details