हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी-महेंद्रगढ़ः करीब 16 लाख वोटर करेंगे वोट, प्रशासन तैयार - number of male voters

लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भिवानी-महेन्द्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 9 विधानसभा क्षेत्रों के 16 लाख 27 हजार 235 मतदाता भी आज वोट डालेंगे.

प्रशासन ने पूरी की तैयारी

By

Published : May 11, 2019, 7:42 PM IST

Updated : May 12, 2019, 1:29 AM IST

भिवानी: भिवानी-महेन्द्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के कुल 590 मतदान केंद्रों पर होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस संसदीय क्षेत्र में 218 मतदान केंद्र भिवानी, 208 मतदान केन्द्र महेंद्रगढ़ और 164 मतदान केंद्र चरखी दादरी जिले में हैं.

मतदाता करेंगे मताधिकार का प्रयोग
भिवानी-महेन्द्रगढ़ संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 9 विधानसभा क्षेत्रों के 16 लाख 27 हजार 235 मतदाता 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

चुनाव के लिए प्रशासन ने की पूरी तैयारी
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक कराने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रशासन और चुनाव आयोग द्वारा चुनाव कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी समझाकर उन्हें EVM, VVPAT और अन्य चुनाव सामग्री देकर बूथों के लिए रवाना कर दिया है.

ये भी पढ़ें: जानिये कैसे बनते हैं संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथ

भिवानी जिला

लोहारू विधानसभा क्षेत्र में 1,88,830 मतदाता हैं

  • पुरुष मतदाता की संख्या: 1 लाख 369
  • महिला मतदाता की संख्या: 88 हजार 461

भिवानी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2,09,713 मतदाता हैं

  • पुरुष मतदाता की संख्या: 1 लाख 11 हजार 26
  • महिला मतदाता की संख्या: 98 हजार 687

तोशाम विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2,04,185 मतदाता हैं

  • पुरुष मतदाता की संख्या: 1 लाख 8 हजार 902
  • महिला मतदाता की संख्या: 95 हजार 283

चरखी दादरी जिला

बाढडा विधानसभा क्षेत्र में 1,81, 477 मतदाता हैं

  • पुरुष मतदाता की संख्या: 96 हजार 72
  • महिला मतदाता की संख्या: 85 हजार 405

दादरी विधानसभा क्षेत्र में 1,87,469 मतदाता हैं

  • पुरुष मतदाता की संख्या: 99 हजार 740
  • महिला मतदाता की संख्या: 87 हजार 729

महेंद्रगढ़ जिला

अटेली विधानसभा क्षेत्र में 1,82,243 मतदाता हैं

  • पुरुष मतदाता की संख्या: 96 हजार 501
  • महिला मतदाता की संख्या: 85 हजार 742

महेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1,88,778 मतदाता हैं

  • पुरुष मतदाता की संख्या: 99 हजार 578
  • महिला मतदाता की संख्या: 89 हजार 200

नारनौल विधानसभा क्षेत्र में 1,39,583 मतदाता हैं

  • पुरुष मतदाता की संख्या: 73 हजार 746
  • महिला मतदाता की संख्या: 65 हजार 837

नांगल चौधरी विधानसभा क्षेत्र में 1,44,957 मतदाता हैं

  • पुरुष मतदाता की संख्या: 77 हजार 806
  • महिला मतदाता की संख्या: 67 हजार 151
Last Updated : May 12, 2019, 1:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details