भिवानी:प्रदेश की महिलाओं, युवतियों व शिशुओं में पोषण, एनिमिया, डायरिया व स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से महिला एवं बाल विकास विभाग ने प्रदेश के लगभग छह हजार गांवों में अपने जागरूकता अभियान की शुरूआत राष्ट्रीय पोषाहार मिशन के तहत कर दी है.
इसके तहत नुक्कड़ नाटक, रागिनी, हरियाणवी संस्कृति व पृष्ठभूमि से जुड़े कार्यक्रमों के माध्यमों से जागरूकता अभियान प्रदेश के सभी 22 जिलों के खंडों में चलाया जा रहा है. जहां कुपोषण व एनिमिया के आंकड़े अधिक हैं, वहां इस अभियान का प्रथम चरण शुरू हो चुका है. ये जानकारी भिवानी की जिला कार्यक्रम अधिकारी परिणिता गोस्वामी ने मंगलवार को भिवानी में दी.
भिवानी में नाटक, रागिनी व लोकसंगीत मंडलियों के लिए चलाए गए एक प्रशिक्षण अभियान के बाद भिवानी की राष्ट्रीय पोषाहार मिशन की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषाहार मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया, एनीमिया, स्वच्छता, माता का दूध का महत्व व कुपोषण के बारे में नुक्कड़ नाटक, रागिनी व लोकसंगीत जैसे मनोरंजक माध्यम से प्रदेश के सभी खंडों में जागरूकता अभियान शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें-भिवानी में चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी ने खोल दिए गए सभी कॉलेज