भिवानी: नैना चौटाला इन दिनों बेटे दुष्यंत के लिए जोरो-शोरो से चुनावी प्रचार प्रसार में लगी हुईं है. इसी कड़ी में शुक्रवार को वो भिवानी पहुंची और लोगों से वोट अपील की.
जेजेपी का हर कार्यकर्ता खुद को दुष्यंत मानकर कर रहा काम: नैना चौटाला - विकास के नाम पर मांग रहे वोट
चुनावी मौसम में नेता वोटरों को रिझाने की कोशिश में जुटे हैं. जिले में बेटे के लिए वोट अपील करने पहुंची विधायक नैना सिंह चौटाला ने जीत का दावा किया.
नैना चौटाला, विधायक
'12 मई को जीत कर आएंगे'
इस दौरान उन्होंने जीत का दावा करते हुए कहा कि उन्हें लोगों का काफी समर्थन मिल रहा है. इतना ही नहीं जेजेपी और आप का हर कार्यकर्ता अपने आप को दुष्यंत मानकर काम कर रहा है और अच्छी तरह से चुनाव चल रहा है और चलता जाएगा. 12 मई को हम जीत के आएंगे
'विकास के नाम पर मांग रहे वोट'
दुष्यंत का मुकाबला किसी भी दल से नहीं है कांग्रेस हो या फिर बीजेपी सभी को मात मिलेगी. नैना चौटाला ने कहा कि विकास के नाम पर वोट मांग रहे हैं.