भिवानी: नगर पालिका कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर नगर पालिका कार्यालय के बाहर अनशन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर पालिका कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के सचिव पुरूषोत्तम दानव ने किया.
नगरपालिका कर्मचारी संघ ने अपनी लंबित मांगों को लेकर नगर पालिका कार्यालय के बाहर अनशन कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान नगर पालिका कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. वहीं प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के सचिव पुरूषोत्तम दानव ने किया.
पुरूषोत्तम दानव ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वो लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन सरकार उनकी मांगों की ओर ध्यान देने की बजाय उन्हें यातनाएं दे रही है. उन्होंने बताया कि 24 मई 2018 को भिवानी नगर पालिका में लगभग 190 कर्मचारी ठेको पर काम कर रहे थे. सरकार ने 15-15 दिन का ठेका बढ़ाने का पत्र भी जारी किया था. लेकिन यहां के पालिका प्रशासन ने कर्मचारियों को तुरंत घर का रास्ता दिखा दिया.