भिवानी:सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करने व किशोर वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग हरियाणा ने बुनियाद स्कीम चलाई (Buniyaad Scheme in Haryana) है. इसके तहत चुने गए स्कूली बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से फ्री कोचिंग (Free Online Coaching for Competitive exams in haryana) उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि ये बच्चे भविष्य में बेहतर बन सकें. इस योजना के प्रथम चरण के लिए एक जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू हो गया है और 28 जुलाई तक यह रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा.
प्रदेश भर में 51 बुनियाद केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें चार भिवानी जिले में हैं. हरियाणा में बुनियाद योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के सभी 22 जिलों से तीन हजार बच्चों को चुना जाएगा, जो इन 51 बुनियाद केंद्रों के माध्यम से NTSE (National Talent Search Examination), किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना और अन्य टेलेंट सर्च प्रतियोगिताओं की कोचिंग (Directorate of Education) लेंगे.
इस बारे में जानकारी देते हुए भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी रामोतार शर्मा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या कुसुम कटारिया व राष्ट्रपति अवॉर्डी शिक्षिका ममता पालीवाल ने बताया कि पहले जहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी 11वीं कक्षा से शुरू होती थी, अब बुनियाद योजना के माध्यम से 9वीं कक्षा के छात्रों को ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी. इसके लिए भिवानी जिले के तोशाम, सिवानी, भिवानी व कैरू चार स्थानों पर केंद्र बनाए गए हैं.