हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

जेपी दलाल के पिता के निधन पर भिवानी पहुंचे संदीप सिंह, कहा-होगा फर्जी एकेडमी का खेल बंद

खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह कृषि मंत्री जेपी दलाल के पिता कैप्टन कर्ण सिंह दलाल के निधन पर उनके घर शोक प्रकट करने पहुंचे. यहां संदीप सिंह ने उनके परिवार को सांतुना दी.

minister sandeep singh
minister sandeep singh

By

Published : Dec 24, 2019, 9:50 PM IST

भिवानी: कृषि मंत्री जेपी दलाल के पिता के निधन पर भिवानी में शोक प्रकट करने पहुंचे खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि अब फर्जी एकेडमी का खेल बंद होगा. उन्होंने नई खेल नीति को लेकर कहा कि इसमें निंरतर बदलाव होता रहेगा, ताकि जरूरत के मुताबिक खिलाडिय़ों को सुविधाएं मिलती रहें.

जेपी दलाल के घर पहुंचे संदीप सिंह

बता दें कि 18 दिसंबर को कृषि मंत्री जेपी दलाल के पिता कैप्टन कर्ण सिंह दलाल का बीमारी के चलते निधन हो गया था. खेल मंत्री कैप्टन कर्ण सिंह दलाल के निधन पर शोक प्रकट करने पहुंचे. खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि उम्र कितनी भी बड़ी हो, लेकिन हर किसी के सिर पर पिता का साया होना बहुत बड़ी बात होती है.

जेपी दलाल के पिता के निधन पर भिवानी पहुंचे संदीप सिंह, देखें वीडियो

इस दौरान मीडिया से रूबरू हुए खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि खेल नीति में समय-समय पर जरूरत के मुताबिक बदलाव होता रहेगा. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को जरूरत के हिसाब से सुविधाएं देने के लिए ये जरूरी भी है. सूबे के हर बड़े स्टेडियम में मरम्मत का काम जल्द शुरु होगा.

150 फर्जी एकेडमी बंद

वहीं प्राइवेट एकेडमियों को लेकर संदीप सिंह ने कहा कि मैंने 150 एकेडमी बंद की है जो फर्जी थीं. फर्जी एकेडमियों का खेल अब बंद होगा, क्योंकि बहुत से लोग खिलाड़ियों की संख्या गलत बताकर एकेडमी बना लेते हैं, लेकिन जांच के दौरान वहां कोई एकेडमी नहीं मिलती. वहीं ग्रेडेशन को लेकर उठ रहे सवालों पर उन्होने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ें:- नार्दन ग्लास जमीन विवादः जमीन वापस लेने पर अड़े किसान, सरकार को आंदोलन की चेतावनी

बता दें कि ग्रेडेशन उन्ही खिलाड़ियों का बना है जो कम से कम नेशनल खेले हों. ग्रेडेशन के आधार पर ही नौकरियां मिलती हैं. ऐसे में जिला और स्टेट लेवल पर खेलने वाले जूनियर खिलाड़ियों को ग्रेडेशन के अभाव में नौकरियों में आवेदन का हक नहीं है. फिलहाल ग्रेडेशन सीनियर खिलाड़ियों का बनता है और ये खिलाड़ी ज्यादातर नौकरियां पाए होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details