भिवानी: मिड-डे-मील वर्कर्स ने मंगलवार को सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वर्कर्स ने कई मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है और जिला उपायुक्त कार्यालय पर ज्ञापन भी दिया. कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वे चुप नहीं रहेंगे और कल 19 जून को महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्री के आवास स्थान पर घेराव.
मिड डे मील वर्कर्स ने किया प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही चेतावनी भी दी कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वे चुप नहीं रहेंगे और कल 19 जून को महेंद्रगढ़ में शिक्षा मंत्री के आवास स्थान पर घेराव करेंगे.
मिड डे मील वर्कर्स ने किया प्रदर्शन
ये भी पढ़ें- पंचकूला: विराट कोहली के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी, जानिए कहां और कैसे
कामरेड राजकुमार ने कहा कि सरकार उनका शोषण कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकारों ने महज 3500 रु. प्रति महीना दिए जा रहे हैं और वो भी समय पर नहीं मिल पा रहा. उन्होंने मांग की कि मिड डे मील कर्मचारियों का वेतन 21000 रुपये किया जाए, सामाजिक सुरक्षा दिए जाने और सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की भी मांग की है.