हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन - भिवानी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन प्रदर्शन

भिवानी में मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं की तो उन्हें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा.

Mechanical Works Union protest in Bhiwani
भिवानी में मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Oct 15, 2020, 7:11 PM IST

भिवानी:मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय के बाहर सरकार विरोधी नारोबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार या तो उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें नहीं तो उन्हें मजबूरन धरने को आंदोलन का रूप देना पड़ेगा.

बता दें कि मैकेनिकल वर्कर्स के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर 13 अक्टूबर को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा था. उनका कहना था कि अगर 15 तारीख तक उनकी मांगों को नहीं माना गया तो पूरे प्रदेश में 15 अक्टूबर जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा.

भिवानी में मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

कर्मचारियों के जिला प्रधान का कहना है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए और समय पर वेतन दिया जाए. साथ ही महकमे का निजीकरण नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि उनकी आठ सूत्रीय मांगे हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांगों जल्द पूरा नहीं किया गया तो वो आनो वाले समय में सरकार का पूर्ण रूप से विरोध करेंगे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा सरकार ने की 14 चेयरमैन की नियुक्ति, बराला और बबीता फोगाट का नाम शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details