भिवानी: छोटी काशी कहीं जाने वाली भिवानी नगरी के हांसी गेट पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर भंडारे का आयोजन किया गया. इस भंडारे में आने जाने वाले राहगीरों को पूरी और सब्जी परोसी गई और मिठाई भी बांटी गईं.
जगह-जगह किए गया भंडारे का आयोजन
भिवानी: छोटी काशी कहीं जाने वाली भिवानी नगरी के हांसी गेट पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर भंडारे का आयोजन किया गया. इस भंडारे में आने जाने वाले राहगीरों को पूरी और सब्जी परोसी गई और मिठाई भी बांटी गईं.
जगह-जगह किए गया भंडारे का आयोजन
वहीं भंडारा का आयोजन करने वाले लोगों ने बताया कि मकर संक्रांति का त्यौहार बड़ा और शुभ होता है. हर साल की तरह इस साल भी उन्होंने भंडारे का आयोजन किया गया है.
उन्होंने बताया कि इस त्योहार के उपलक्ष्य में जितना दान दे वह शुभ होता है, और ये हमारी परंपरा है इसे आगे भी यूं ही बढ़ाते रहेंगे.
मकर संक्रांति के उपलक्ष में विशाल भंडारा संचालकों ने बताया कि भिवानी नगरी के लोग आस्था और दान में विश्वास रखते हैं और लोगों को खाना खिलाकर ये महान दान करने की परंपरा भिवानी में बहुत पुरानी है. आपको बता दें कि भिवानी में 600 से ज्यादा मंदिर है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली में भी चुनाव प्रचार करेंगे अशोक तंवर! मदद मांगने को लेकर दिया ये बयान