भिवानी: जिला में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और सर्व समाज द्वारा वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 480वीं जयंती स्थानीय महाराणा प्रताप चौक पर मनाई गई. जिसमें समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
इस अवसर पर विधायक घनश्याम दास सर्राफ ने बताया कि महाराणा प्रताप एक महान योद्धा थे. जिन्होंने मुगलों के दांत खट्टे कर दिए थे. अधिकांश राजपूत राजा मुगलों के अधीन हो गए. लेकिन महाराणा ने कभी भी स्वाभिमान को नहीं छोड़ा. उन्होंने मुगल सम्राट अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की और कई सालों तक संघर्ष किया.
उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप ने मुगलों से कई लड़ाइयां लड़ीं. लेकिन सबसे ऐतिहासिक लड़ाई हल्दीघाटी का युद्ध था. जिसमें उनका मानसिंह के नेतृत्व वाली अकबर की विशाल सेना से आमना-सामना हुआ था. उन्होंने बताया कि 1576 में हुए इस जबरदस्त युद्ध में करीब 20 हजार सैनिकों के साथ महाराणा प्रताप ने 80 हजार मुगल सैनिकों का सामना किया था.