भिवानी: चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय का भवन कब तैयार होगा, इसको लेकर अभी कयास लगाना भी बेमानी है. क्योंकि साढ़े 6 साल में सरकार साढ़े 6 कदम भी नहीं चली. हालत ये है कि CBLU छोटे से भवन में अलग-अलग टुकड़ों में चल रही है. प्रशासन कहीं बैठता है, कक्षाएं कहीं लगती है. ऐसे में विद्यार्थियों की हालत क्या होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है.
अधिकारी नहीं ले रहे सुध
CBLU का एक हिस्सा हांसी रोड स्थित सीमेंट भवन में चलता है. इस खंड में 11 विभागों की कक्षाएं लगती हैं. लेकिन सुविधाओं की बात करें तो शून्य ही कहा जाएगा. शौचालय की बात करें उसकी हालत भी खस्ता है. शिकायतें बार-बार की जाती हैं. माकूल जवाब देने की बजाए अधिकारी गोलमाल बात करते हैं और समय निकालने में ही अधिक विश्वास रखते हैं.
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय छात्र संघ के प्रधान राहुल ने कहा कि व्यवस्था से अधिकारियों को निरंतर अवगत करवाया जा रहा है. लेकिन छात्रों को होने वाली परेशानियों को लेकर सभी ने उदासीन रवैया अपनाया हुआ है. तीनों वॉटर कूलर खराब पड़े है. दो महीने तक शिकायत करने के बाद भी वॉटर कूलर ठीक नहीं हो पाएं हैं.
'शौचालयों की हालत खस्ता'
गांव बापोड़ा के छात्र सोमेश ने कहा कि पीने के पानी के लिए उन्हें या तो सामने शिक्षा बोर्ड में जाना पड़ता है या फिर पानी खरीदकर पीना पड़ता हैं. शौचालयों की हालत इतनी खस्ता है कि उनमें घुसना ही महाभारत हैं.
'जल्द ठीक हो जाएंगे शौचालय'
इस बारे में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार जितेंद्र कुमार भारद्वाज से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि सीमेंट भवन में लगे वॉटर कूलरों के आरओ खराब हैं. पानी की सप्लाई भी पर्याप्त नहीं आ पा रही. लेकिन इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन बच्चों की प्यास बुझा रहा है. उन्होंने कहा कि शौचालयों को ठीक करवाने के लिए भी कार्रवाई की जा रही है.