हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में क्षत्रिय समाज उतरा कंगना के समर्थन में, उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका - भिवानी क्षत्रिय समाज पुतला फूंका

भिवानी में अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के लोग कंगना रनौत के साथ खड़े दिखाई दिए. क्षत्रिय समाज के लोगों ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया. समाज के लोगों ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का मकान तोड़कर बहुत गलत किया है.

Kshatriya society people burnt  effigy of Uddhav Thackeray In Bhiwani
भिवानी में क्षत्रिय समाज के लोगों ने उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका

By

Published : Sep 11, 2020, 6:01 PM IST

भिवानी: अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज ने शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का पुतला फूंक कर रोष प्रकट किया. समाज के लोगों ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का मकान तोड़कर बहुत गलत किया है. इसका जवाब महाराष्ट्र सरकार और उद्धव ठाकरे को देना पड़ेगा.

संगठन के नेता अमृत सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने कंगना के ऊपर दबाव बनाया. क्योंकि कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की हत्या मामले को उजागर करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार ने कंगना रनौत का मकान गैर कानूनी ढंग से तोड़ा है.

भिवानी में क्षत्रिय समाज के लोगों ने उद्धव ठाकरे का पुतला फूंका

वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी ओमबीर सिंह तंवर ने कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार ने कंगना के मकान को गलत नीयत से तोड़ा है. महाराष्ट्र सरकार को इसका जबाव देना चाहिए. ओमबीर सिंह ने समस्त समाज का आभार व्यक्त किया और कहा कि हम सभी कंगना के साथ खड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें: रेप और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को फरीदाबाद पुलिस ने बिहार से किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details