भिवानी:कृषि कानून के खिलाफ 14 अक्तूबर को अखिल भारतीय किसान सभा और अन्य किसान संगठनों द्वारा सुबह 10.30 बजे स्थानीय अनाज मंडी में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. हरियाणा किसान सभा के प्रदेश वरिष्ठ उप प्रधान मास्टर शेर सिंह और जिला प्रधान करतार ग्रेवाल ने बताया कि कोरोना काल के दौरान किसानों को राहत देना तो दूर किसानों को बर्बाद किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि देशभर में किसानों, मजदूरों, आढ़तियों के 257 संगठनों ने किसान, मजदूर, आढती विरोधी कानूनों का विरोध करने के लिए संघर्ष समन्वय समिति का गठन किया है.