भिवानी: हरियाणा विधानसभा चुनाव में नामांकनों का दौर खत्म हो गया है. सभी नेताओं ने अपने -अपने विधानसभा क्षेत्रों से नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं. कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने भिवानी जिले के तोशाम विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इसके साथ ही अन्य दलों के नेताओं ने भी अपने पत्र दाखिल किए. इस दौरान किरण चौधरी के साथ उनकी बेटी श्रुति चौधरी सहित कांग्रेस के तामम नेता मौजूद रहे.
'तोशाम की जनता चुनेगी योग्य उम्मीदवार'
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि भिवानी-महेंद्रगढ़ उनका घर है. इस जगह के लोगों से हमेशा उनको मान-सम्मान मिला है. इसके साथ ही किरण चौधरी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया. उन्होंने कहा कि तोशाम का चुनाव वो नहीं लड़ रही पार्टी का हर एक कार्यकर्ता यहां से चुनाव लड़ रहा है. इस बार के चुनाव में तोशाम की जनता योग्य उम्मीदवार चुनेगी.
किरण चौधरी का बयान, देखें वीडियो तीन से चार दिन में होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र
जब मीडिया ने उनसे घोषणा पत्र के बारे में पूछा तो किरण चौधरी ने कहा कि तीन से चार दिन में कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी कर देगी. इस बार के घोषणा पत्र में किसान, मजदूर, दुकानदार, सरकारी कर्मचारी सहित समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं तैयार की गई हैं. इस चुनाव में कांग्रेस का घोषणा पत्र चुनावी वायदा न होकर धरातल पर काम करने वाला होगा.
ये भी पढ़ें:-बीजेपी कैंडिडेट सोनाली फोगाट के TIK TOK पर हैं लाखों दिवाने, देखिए धमाकेदार वीडियो
बता दें कि कांग्रेस नेता किरण चौधरी हरियाणा मैनिफेस्टो कमेटी की चेयरपर्सन हैं. इस बार के चुनाव में पार्टी की ओर से घोषणा पत्र को लेकर सारी जिम्मेदारी किरण चौधरी को दी गई है. इसको लेकर कांग्रेस ने दिल्ली में बैठक भी की थी. इस बैठक में हरियाणा कांग्रेस के भूपेंद्र हुड्डा, कुमारी सैजला, किरण चौधरी सहित कई दिग्गज नेताओं ने हिस्सा लिया था, लेकिन अभी तक मैनिफेस्टो का ऐलान का नहीं हुआ है. जल्द ही पार्टी अगली बैठक कर ऐलान कर सकती है.