हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सरकार की किसान विरोधी नीतियों से अन्नदाता हो रहे हैं बर्बाद: किरण चौधरी - किरण चौधरी बयान हरियाणा फसल खरीद

कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने हरियाणा सरकार पर किसानों के मुद्दे को लेकर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने फसल खरीद से लेकर सब्जी की फसल की बर्बादी तक के हर मुद्दे को लेकर सरकार को घेरा है.

kiran_chaudhary
kiran_chaudhary

By

Published : May 12, 2020, 5:02 PM IST

भिवानी: पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस लीडर किरण चौधरी ने किसानों की दुर्दशा को लेकर हरियाणा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंंने कहा कि किसानों के प्रति सरकार की बेरूखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सरकार द्वारा किसानों को लेकर किए जा रहे फैसले किसानों की निरंतर परेशानियों को बढ़ा रहे हैं.

किरण चौधरी ने कहा कि सरकार द्वारा पहले तो ऑनलाइन खरीद के नाम पर किसानों को परेशान किया गया. फिर खरीद केंद्रों और मंडियों में किसानों के उत्पादन की खरीद को पेचिदा बनाया गया. जिससे किसान अपनी फसलों को लेकर भटक रहे हैं. हरियाणा सरकार ने किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने का दावा किया था, जो कि पूरी तरह से विफल रहा है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: 1330 औद्योगिक व वाणिज्यिक इकाइयों को काम शुरू करने की मिली अनुमति

उन्होंने आगे कहा कि गांव संडवा सहित एक दर्जन खरीद केंद्रों में तो फसल की खरीद ही शुरू नहीं हो पाई है. तोशाम क्षेत्र के जुई इलाके में भी किसानों की फसल खरीदने की बजाए तस्करी से लाई गई सरसों मिलीभगत करके खरीदी जाती है. पहले तो सरकार दावे करती थी कि तीन दिन के भीतर किसानों को उनकी फसल का भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन अधिकांश किसानों को दो सप्ताह बीत जाने के बावजूद फसलों का भुगतान नहीं किया जा रहा.

किरण चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि फसल बीमा के नाम पर भी किसानों को लूटा जा रहा है. उनके खातों से जबरन पैसे काटे जाते हैं और मुआवजा देने के समय भारी भरकम शर्तें लागू कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. सरकार ने खाद व बीज के दाम पहले ही बढ़ा रखे हैं और अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें गिरने के बावजूद किसानों को उच्च दरों पर डीजल दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार की भावान्तर स्कीम भी पूरी तरह से विफल रही है. लॉकडाउन के चलते किसान मंडियों में अपनी सब्जियां नहीं पहुंचा पा रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपनी सब्जियां खेतों में ही खत्म करनी पड़ रही हैं. किरण चौधरी ने सरकार से किसानों की सब्जियां खरीदने की व्यवस्था करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ के डॉक्टर्स पर लॉकडाउन की मार, क्लीनिक पर नहीं पहुंच रहे मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details