हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कृषि मंत्री जेपी दलाल का ऐलान, 'किसानों की तर्ज पर बनेंगे पशुपालकों के किसान क्रेडिट कार्ड'

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने घोषणा की है कि अब किसानों की तर्ज पर पशुपालकों के भी किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे.

किसानों की तर्ज पर बनेंगे पुशपालकों के KCC कार्ड: जेपी दलाल

By

Published : Nov 22, 2019, 4:20 PM IST

भिवानी:कृषि मंत्री बनने के बाद पहली बार जेपी दलाल भिवानी अपने आवास पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने घोषणा की है कि अब किसानों की तर्ज पर पशुपालकों के भी केसीसी कार्ड बनाए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुना करना और उन्हें प्राकृतिक खेती की तरफ ले जाना लक्ष्य है.

कर्ज माफी का कोई समाधान नहीं
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि हम पीएम मोदी के किसानों की आमदनी 2022 तक दोगुनी करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम करेंगे. उन्होंने जेजेपी द्वारा किसानों के कर्ज माफी के वादे पर कहा कि कर्ज माफी कोई समाधान नहीं. हम ऐसी योजना बनाएंगे कि किसान घाटे का सौदा न होकर लाभ का सौदा हो.

किसानों की तर्ज पर बनेंगे पुशपालकों के KCC कार्ड: जेपी दलाल

किसानों को प्राकृतिक खेती की तरफ ले जाना प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सस्ते व अच्छे खाद-बीज उपल्बध करवाए जाएंगे और नकली दवाओं पर रोक लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती की तरफ ले जाना प्राथमिकता रहेगी. साथ ही दलाल ने दावा किया कि जल्द ही किसानों की तर्ज पर पशुपालकों के भी केसीसी कार्ड बनाए जाएंगे ताकि पशुपालक जब भी गाय, भैंस, भेड़ या बकरी खरीदे को उसे 4 फीसदी ब्याज पर लोन दिया जा सके.

बेरोजगारी दूर करना चुनौती
चुनौतियों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि किसानों की आर्थिक हालत सुधारना, बेरोजगारी दूर करवाना हमारी चुनौती है. साथ ही धान की खरीद की खरीद को लेकर उठ रहे सवालों पर दलाल ने कहा कि पिछली बार की तुलना में काफी ज्यादा मात्रा में इस बार धान की खरीद हुई, फिर भी कहीं कोई कमी है तो उसमें सुधार करेंगे.

ये भी पढ़ें: प्रियंका गांधी पर असीम गोयल का पलटवार, बोले- 9 सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

ABOUT THE AUTHOR

...view details