हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Karwa Chauth 2022: पति की लंबी उम्र के लिए पत्नियों ने रखा व्रत, हाथों में रचाई मेहंदी - Karwa Chauth 2022

भिवानी में करवा चौथ की धूम देखने को मिल रही है. महिलाओं में करवा चौथ 2022 व्रत (Karwa Chauth 2022) को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. सूर्य को अर्घ्य देने के लबाद महिलाओं ने जल को ग्रहण किया और शाम को चंद्रमा की पूजा करने के बाद भोजन ग्रहण करेंगी.

Karwa Chauth 2022
महिलाओं में करवा चौथ 2022 व्रत को लेकर काफी उत्साह

By

Published : Oct 13, 2022, 4:13 PM IST

भिवानी : पति की लंबी आयु की कामना के लिए महिलााओं ने गुरुवार को करवा चौथ 2022 व्रत (Karwa Chauth 2022) रखा. निर्जला व्रत रखकर महिलाओं ने अपने पति की लंबी उम्र की कामना की है. रात के समय चांद को देखने के बाद महिलाएं अपने पति का चेहरा देखकर व्रत पारण करेंगी. बता दें कि करवा चौथ व्रत की शुरुआत हजारों वर्ष पूर्व रानी वीरमति ने की थी. रानी वीरमति ने अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था.

सूर्य को अर्घ्य देने के बाद महिलाएं जल ग्रहण करती हैं:हरियाणा के भिवानी में करवा चौथ के दिन महिलाएं सूर्य भगवान को अर्घ्य देती (Karwa Chauth 2022 in Bhiawni) हैं. अर्घ्य देने के बाद वह जल का ग्रहण करती हैं. इसके बाद शाम को चंद्रमा को देखकर भोजन ग्रहण करती हैं. इस पवित्र व्रत को लेकर भिवानी में महिलाओं ने मंदिर में जाकर कथा सुनी और सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाएं जल ग्रहण किया. मान्यता है कि इस त्योहार के दिन अगर पत्नी व्रत रखती है तो पति पर आने वाले सभी संकटों को वह हर लेती हैं.

महिलाओं में करवा चौथ 2022 व्रत को लेकर काफी उत्साह

सुहागिनों का त्योहार करवा चौथ: करवा चौथ पर्व पर जहां बाजारों में इस समय मेहंदी लगवाने के लिए दुकानों पर महिलाओं की भीड़ (Karwa Chauth Mehndi Designs 2022) दिखी. वहीं ब्यूटीपार्लर में मेहंदी की बेहतरीन डिजाइन लगवाने के लिए महिलाएं सुबह से ही पहुंची और सजना संवरना शुरु कर दिया. नई नवेली दुल्हनों में करवा चौथ को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.

मेहंदी की बेहतरीन डिजाइन

बता दें कि कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. सुहागिने अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. सोलह शृंगार कर कर चंद्रमा रो अर्घ्य देती हैं. व्रतधारी महिलाओं ने बताया कि पुराने समय से चली आ रही परम्परा के तहत वे अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करने के लिए पूरे साजो श्रृंगार के साथ वह सुबह से रात तक बिना कुछ खाए-पिये इस व्रत को रखती हैं, और देर रात चांद निकलने के बाद ही अपने पति के हाथ से पानी पीकर व्रत को पूरा करती हैं.

भिवानी में करवा चौथ की धूम

यह भी पढ़ें-इस बार करवाचौथ पर बन रहा रोहिणी नक्षत्र का शुभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

महिलओं ने बताया कि उन्होंने मंदिर में जाकर कथा सुनी और रात को चांद देखने के बाद ही भोजन ग्रहण करेंगी. उन्होंने बताया कि त्योहारों में महंगाई की मार का असर तो पड़ा है, लेकिन थोड़ी बहुत खरीददारी कर वह त्योहार तो मनाएगी. वहीं दुकानदार नवीन ने बताया कि त्यौहारों पर महंगाई की मार तो पड़ी है, लेकिन पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष कुछ अच्छा काम है और बाजार में भीड़ भी दिखाई दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details