हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: शहर में बुधवार से होगी 'जंगल अभियान' की शुरुआत - पौधारोपण अभियान भिवानी

भिवानी शहर को हरा भरा रखने के लिए प्रशासन 'जंगल अभियान' की शुरुआत करने जा रहा है. बुधवार को उपायुक्त पौधारोपण करके अभियान शुरू करेंगे.

Jungle campaign will start in bhiwani from Wednesday
Jungle campaign will start in bhiwani from Wednesday

By

Published : Aug 4, 2020, 6:01 PM IST

भिवानी: शहर को हरा-भरा करने की कवायद की शुरुआत पांच अगस्त को स्थानीय हनुमान जोहड़ी धाम में सुबह साढ़े दस बजे उपायुक्त अजय कुमार द्वारा पौधारोपण से की जाएगी. इस अभियान को जिला प्रशासन ने 'जंगल' का नाम दिया है.

समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जागरूक नागरिकों के सहयोग से जिला रेडक्रास सोसायटी इस अभियान को मूर्तरूप प्रदान करने में लगा है. इस अभियान को लेकर मंगलवार को उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर में उपयुक्त स्थानों पर पौधारोपण जरूरी है.

इसके लिए स्वयंसेवी और सामाजिक संस्थाओं का सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ पौधों का संरक्षण भी जरूरी है. उपायुक्त ने बैठक के दौरान संस्थाओं के प्रतिनिधियों से शहर में अन्य उपयुक्त जगहों का चयन करने को कहा. उन्होंने बताया कि हनुमान जोहड़ी के अलावा रेडक्रास सोसायटी भवन परिसर में भी जंगल इजात किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने 'मेरा परिवार, समृद्ध परिवार' योजना के तहत बांटे परिवार पहचान पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details