भिवानी: शहर को हरा-भरा करने की कवायद की शुरुआत पांच अगस्त को स्थानीय हनुमान जोहड़ी धाम में सुबह साढ़े दस बजे उपायुक्त अजय कुमार द्वारा पौधारोपण से की जाएगी. इस अभियान को जिला प्रशासन ने 'जंगल' का नाम दिया है.
समाजसेवी और स्वयंसेवी संस्थाओं तथा जागरूक नागरिकों के सहयोग से जिला रेडक्रास सोसायटी इस अभियान को मूर्तरूप प्रदान करने में लगा है. इस अभियान को लेकर मंगलवार को उपायुक्त अजय कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई. बैठक में उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए शहर में उपयुक्त स्थानों पर पौधारोपण जरूरी है.