भिवानी:9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी का स्थापना दिवस है. इस साल जेजेपी भिवानी में रैली करके अपना दूसरा स्थापना दिवस मनाएगी. जेजेपी 'जन आभार' नाम से रैली करेगी. इसके माध्यम से एक साल के कार्यकाल के दौरान उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा किए गए कार्यों के लिए उनका व गठबंधन सरकार का आभार प्रकट किया जाएगा.
बैठक के बारे में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने बताया कि जननायक चौधरी देवीलाल की विचारधारा पर चलते हुए 9 दिसंबर 2018 को जननायक जनता पार्टी का गठन किया गया था. दो साल में पार्टी ने काफी उपलब्धियां हासिल की हैं. प्रदेश हित में उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के युवाओं को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत रोजगार देने का अधिकार, महिलाओं को पंचायत चुनावों में 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी, बीएसीए वर्ग को पहली बार पंचायत चुनावों में आठ प्रतिशत भागीदारी, ग्रामीण मतदाताओं को 'राइट टू रीकॉल' का अधिकार, हिसार अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट की मंजूरी व निर्माण कार्य शुरू होने सहित कई जनहित में किए गए कार्यों के लिए रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व गठबंधन सरकार का आभार प्रकट किया जाएगा.