नई दिल्ली/चंडीगढ़: लंबे इंतजार के बाद जेजेपी ने लोकसभा चुनावों के लिए चार उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भिवानी-महेंद्रगढ़ से जेजेपी ने स्वाति यादव को टिकट दिया है. जेजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच 7-3 फॉर्मूले पर सीटों का बंटवारा हुआ है. 7 में से 4 सीटों पर जेजेपी ने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.
अगले 48 घंटे में जेजेपी और आम आदमी पार्टी उम्मीदवारों का एलान कर सकती है.
कौन हैं स्वाति यादव?
स्वाति यादव जेजेपी के जिलाध्यक्ष सतबीर नौताना की बेटी हैं. सतबीर नौताना ने इनेलो पार्टी से साल 2014 में विधानसभा का चुनाव अटेली से लड़ा था और हार गए थे. स्वाति का जन्म नौताना गांव में हुआ था, जो महेंद्रगढ़ और दादरी जिले की सीमा पर स्थित है. स्वाति की अधिकांश पढ़ाई अमेरिका में ही हुई है. उन्होंने वहां से बीए और बीटेक किया है और हाल ही में वो अपनी यूरो इंटरनेशनल स्कूल का प्रबंधन संभाल रही हैं.
स्वाति फिलहाल गुरुग्राम में रह कर स्कूल का कामकाज संभाल रही हैं और राजनीति में ये उनका पहला कदम होगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि अमेरिका में पढ़ाई और स्कूल प्रबंधन सीखने के बाद स्वाति राजनीति में कितनी सफलता हासिल कर पाती हैं.