हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: जनकल्याण ट्रस्ट और स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन ने बांटे खाने के पैकेट

भिवानी में जनकल्याण ट्रस्ट कोलकाता और स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे मुफ्त भोजन अभियान के तहत खाने के एक हजार पैकेट बांटे गए.

bhiwani  lockdown
bhiwani lockdown

By

Published : Mar 31, 2020, 4:14 PM IST

भिवानी: देशभर में लॉकडाउन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनहित में बड़ा फैसला है. प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण से सभी को सुरक्षित रखने का बीड़ा उठाया है. इसमें हम सभी सामाजिक संगठनों को जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.

यह बात मंगलवार को हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ऋषिप्रकाश शर्मा ने सिटी स्टेशन रोड पर जरूरतमंद प्रवासी परिवारों को खाने के पैकेट वितरित करते हुए कही.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन की वजह से ठप हुई चारे की आपूर्ति, भूख से तड़प रहा है गोवंश

जनकल्याण ट्रस्ट कोलकाता और स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन द्वारा संयुक्त रूप से चलाए जा रहे मुफ्त भोजन अभियान के तहत खाने के एक हजार पैकेट बांटे. वरिष्ठ भाजपा नेता ऋषिप्रकाश शर्मा ने प्रवासी मजदूर परिवारों के लिए लॉकडाउन के दौरान भोजन की व्यवस्था किए जाने के इस कार्य की सराहना की.

जनकल्याण ट्रस्ट कोलकाता एवं हलवासिया विद्या विहार स्कूल के मैनेजर शिवशंकर कसेरा और स्वास्थ्य शिक्षा सहयोग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बृजपाल परमार ने बताया कि प्रवासी मजदूरों को खाने के पैकेट के साथ मिठाई भी बांटी गई है. लॉकडाउन जारी रहने तक वे गोद लिए प्रवासी परिवारों को भोजन उपलब्ध कराएगा.

ये भी पढ़ेंःहरियाणा कोविड-19 ट्रैकर: 23 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details