हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में प्राकृतिक खेती को दिया जाएगा बढ़ावा, किसान होंगे लाभान्वित- कृषि मंत्री - हरियाणा में प्राकृतिक खेती

भिवानी के संडवा गांव में रविवार को श्री खाटूश्याम गौशाला में गौ संरक्षण व संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल विशेष रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर उन्होंने प्राकृतिक खेती अपनाने पर बल दिया.

ORGANIC FARMING IN BHIWANI
प्राकृतिक खेती को दिया जाएगा बढ़ावा

By

Published : May 30, 2022, 12:42 PM IST

भिवानी:जिले के संडवा गांव में रविवार को श्री खाटूश्याम गौशाला में गौ संरक्षण व संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन (COW PROTECTION AND PROMOTION PROGRAM IN BHIWANI) किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल विशेष रूप से मौजूद रहे. इस अवसर पर उन्होंने ब्राजील में डेफ ओलंपिक खेल से वापस लौटी एथलीट प्रियंका कालीरामण को मोमेंटो देकर सम्मानित किया व 51 हजार रूपये देने की भी घोषणा की.

ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि श्री खाटूश्याम गौशाला में सर्वोत्तम नस्ल की बछड़ी पैदा करने के लिए हिसार की लाला लाजपतराय पशु विश्वविद्यालय गौशाला को गोद लिया (JAI PRAKASH DALAL IN BHIWANI) जाएगा. इसके अलावा इस गौशाला में गायों की सुविधा के लिए एक शेड का निर्माण भी करवाया जाएगा.

कृषि मंत्री ने कहा कि आज समय की जरूरत है कि गाय के गोबर व गौमूत्र पर आधारित खेती को बढ़ावा दिया (PROMOTING ORGANIC FARMING IN BHIWANI) जाए. इसके लिए किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे खेती को जहर मुक्त बनाया जाएगा ताकि हमारा स्वास्थ्य भी सही रहे और जमीन भी ठीक रहे. कृषि मंत्री ने कहा कि करोड़ों रुपए की लागत से नहरों का सुधारीकरण किया जा रहा है. जिससे नहरों में पानी की क्षमता बढ़ेगी और जनता को लाभ होगा.

जेपी दलाल ने कहा कि वह हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर हैं. कृषि मंत्री ने कहा की प्रदेश की सरकार विशेष नीति बनाकर व्यवस्था बदलने का काम कर रही है. ऐसी व्यवस्था बनाई जा रही है जिसमें भाई- भतीजावाद को कोई जगह नहीं होगी और सभी का भला होगा. उन्होंने कहा कि नेता कभी नौकरी लगाने पर वोट मांगते है कभी किसी काम के लिए, लेकिन भाजपा सरकार एक ऐसी व्यवस्था कर रही है जिसमें बिना खर्ची और पर्ची के और बिना किसी भेदभाव के गरीब को रोजगार मिल रहा है.

कृषि मंत्री ने कहा कि तोशाम हलके में इस सरकार के दौरान इतने थानेदार भर्ती हुए हैं जो पिछले 50 सालों में भी नहीं हुए. कृषि मंत्री ने कहा कि आज किसान को फसलों के अच्छे भाव मिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का खेती में घाटा नहीं होने देगी. इससे पहले कृषि मंत्री ने गौ पूजा करने के साथ-साथ रुद्राक्ष का पौधा भी गौशाला प्रांगण में रोपित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details