भिवानी: करनाल में आईटीआई छात्र-छात्राओं पर हुई पुलिस की लाठीचार्ज पर भिवानी में इनसो के छात्र यूनिट ने आईटीआई के छात्रों के साथ मिलकर हरियाणा सरकार का पुतला फूंका और मांग की है कि मरने वाले छात्र के परिवार को उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए.
करनाल लाठीचार्ज के विरोध में भिवानी में इनसो का प्रदर्शन - आईटीआई
करनाल में आईटीआई छात्र-छात्राओं पर हुई पुलिस की लाठीचार्ज पर भिवानी में इनसो के छात्र यूनिट ने आईटीआई के छात्रों के साथ मिलकर हरियाणा सरकार का पुतला फूंका है.
![करनाल लाठीचार्ज के विरोध में भिवानी में इनसो का प्रदर्शन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-3006071-thumbnail-3x2-cba.jpg)
इनसो का प्रदर्शन
करनाल लाठीचार्ज के विरोध में भिवानी में इनसो का प्रदर्शन
इनसो छात्र इकाई के जिला अध्यक्ष सेठ दीवाना ने बताया कि आज भिवानी के छाजू राम चौक पर हरियाणा सरकार का पुतला फूंका है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि आईटीआई के मरने वाले छात्र के परिवार के सदस्य को नौकरी और मुआवजा दिया जाए.