भिवानी: एसडीएम महेश कुमार ने मंगलवार को औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीएम महेश कुमार ने औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है. इसके लिए सबसे जरूरी है कि औद्योगिक इकाइयों में काम करने वाले मजदूरों का कोरोना टेस्ट कराया जाए. ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
एसडीएम ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हमें आस पास के क्षेत्र में जागरूकता लानी होगी. तभी जाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है. उन्होंने कहा कि फैट्रियों में काम करने वालों लोग मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें. साथ ही सामाजिक दूरी का भी खास ख्याल रखें.