भिवानी:भारतीय किसान संघ की बैठक कृषि विज्ञान भवन में जिला अध्यक्ष अजमेर सिंह तालू की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस बैठक में गन्ने खरीद, आवारा पशुओं से फसलों में हो रहे नुकसान, किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन न देने आदि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. इसके बाद किसान संघ के सदस्यों ने कृषि मंत्री जेपी दलाल को ज्ञापन सौंप किसानों को आ रही समस्याओं के समाधान की मांग भी उठाई गई.
भारतीय किसान संघ ने कृषि मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, सरकार को दी चेतावनी - indian farmers association submitted a memorandum to the minister of agriculture in bhiwani
किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ ने कृषि मंत्री जेपी दलाल के नाम से ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि सरकार समय रहते हुए किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो वो विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे.
सरकार को चेतावनी
जिला मंत्री महिपाल बडदू ने बताया कि यदि सरकार समय रहते हुए किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं करती है तो वो विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे. उन्होंने सरकार से ओलावृष्टि से हुए नुकसान की भरपाई करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि गांव-गांव जाकर किसानों की फसलों की गिरदावरी करवाई जाए और ओलावृष्टि से हुए नुकसान की शीघ्र भरपाई की जाए. जिससे किसान अपने परिवार का पालन-पोषण कर सके.
ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: स्टोन क्रैशर जोन शुरू करवाने के लिए क्रैशर संचालक एकजुट, दी बड़े आंदोलन की चेतावनी