हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने बजाया डंका, जीते 16 मेडल - etv bharat haryana news

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में चौधरी बंसीलाल विश्विद्यालय के खिलाड़ियों ने अपना डंका बजाया है. विश्विद्यालय के युवाओं ने 9 खेलों में हिस्सा लिया था जिसमें से 16 मेडल हासिल किए. सोमवार को इन खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

Chaudhary Bansilal University

By

Published : May 9, 2022, 9:49 PM IST

Updated : May 9, 2022, 10:46 PM IST

भिवानी:चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय ने खेल के क्षेत्र में अलग पहचान कायम की है. यहां के खिलाड़ियों ने देश समेत दुनियाभर में जीत का परचम लहराया है. एक बार फिर खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में यहां के खिलाड़ियों ने अपना जलवा बिखेरा और 16 मेडल जीतकर लाये. खिलाड़ियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन पर विश्विद्यालय में उनका सम्मान समारोह आयोजित किया गया.

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय (CBLU) के कुलपति प्रो. राजकुमार मित्तल ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में मेडल जीतने वाले विजेता खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों ने कम से कम संसाधनों और सुविधाओं के बावजूद कड़ी लगन, मेहनत के दम पर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय का नाम देश भर में रोशन किया है.

विश्वविद्यालय की कुलसचिव ऋतुु सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि सीबीएलयू के खिलाड़ी इस बार 16 मेडल जीतकर लाए हैं. उनको विश्वास है कि भविष्य में 32 मेडल जीतकर लाएंगे. डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. सुरेश मलिक ने जानकारी दी कि विश्वविद्यालय ने 10 खेलों में भाग लिया था. जिनमें से 9 खेलों में 16 मेडल हासिल किए हैं. विश्वविद्यालय की ओर से खेलो इंडिया में 60 खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया जिनमें से 25 महिला खिलाड़ी शामिल थी.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021(KIUG) का आयोजन 24 अप्रैल से 3 मई तक बेंगलुरु में हुआ. इसकी मेजबानी बेंगलुरू के जैन विश्विद्यालय ने की. इस प्रतियोगिता में 189 विश्वविद्यालयों के करीब चार हजार पुरुष और महिला खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स विश्वविद्यालय स्तर पर की जाने वाली एक पहल है. इसके जरिए भारत सरकार युवा प्रतिभाओं की पहचान करके उन्हें पेशेवर एथलीट बनने में मदद करती है. पहला खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 में कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT), ओडिशा में आयोजित किया गया था. पहला खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स पंजाब विश्वविद्यालय ने जीता था.

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का मकसद जमीनी स्तर पर खेलों को बढ़ावा देना है. ताकि देश भर से युवा प्रतिभाओं की पहचान करके उन्हें बड़ी प्रतियोगातओं के लिए तैयार किया जा सके. ये प्रतियोगिता अंतर-यूनिवर्सिटी आयोजन है. इसमें देशभर के अलग-अलग विश्विद्यालयों के एथलीट हिस्सा लेते हैं. बेंगलुरू में आयोजित प्रतियोगिता में 189 यूनिवर्सिटी की तरफ से लगभग 3800 प्रतिभागियों ने अपनी दावेदारी पेश की. पिछले साल कोरोना के चलते खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन टाल दिया गया था.

मेजबान जैन यूनिवर्सटीप्रतियोगिता में विजेता रही. यहां के खिलाड़ियों ने 20 स्वर्ण, सात रजत और पांच कांस्य पदक समेत कुल 32 पदक जीते. जैन विश्वविद्यालय के बाद पंजाब की लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने दूसरा स्थान हासिल किया. लवली यूनिवर्सिटी ने 17 स्वर्ण, 15 रजत और 19 कांस्य पदक हासिल किए. पांचवे नंबर पर हरियाणा की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (एमडीयू) रही. एमडीयू ने 14 स्वर्ण, 14 रजत और 13 कांस्य समेत कुल 41 पदक जीते. कुल 39 पदकों के साथ कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने सातवां स्थान हासिल किया.

ये भी पढ़ें-मिनी क्यूबा के मुक्केबाजों ने खेलो इंडिया में जीते पदक, भिवानी लौटने पर हुआ स्वागत

Last Updated : May 9, 2022, 10:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details