भिवानी:कुल्हाड़ी से काटकर पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. बता दे कि मंगलवार रात कितलाना गांव में दहेज की मांग को लेकर एक शराबी पति ने 28 वर्षीय पत्नी रीतू की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी थी.
इस मामले में पुलिस ने मृतक महिला के पति मुकेश, उसके चाचा, सास और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था. मृतक रीतू की दो लड़कियां हैं. तीन वर्षीय लड़की अपनी नानी के पास नीमली गांव में रह रही है. जबकि दूसरी साढ़े चार महीने की लड़की अपने माता-पिता के पास रहती थी.