हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

एचटेट की परीक्षा के लिए 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचना होगा केंद्र पर - एचटेट परीक्षा अपडेट

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा दो और तीन जनवरी को आयोजित होगी. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचना होगा.

HTET exam update
एचटेट की परीक्षा के लिए 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचना होगा केंद्र पर

By

Published : Dec 29, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Dec 29, 2020, 2:30 PM IST

भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा दो और तीन जनवरी को आयोजित की जा रही है. शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि दो जनवरी को लेवल-3 की परीक्षा शाम के सत्र में आयोजित होगी.

इसी प्रकार तीन जनवरी को लेवल-2 की परीक्षा सुबह के सत्र में और लेवल-1 की परीक्षा शाम के सत्र में आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र पर अंकित परीक्षा कक्ष में प्रवेश का समय सुबह के सत्र में 9 बजकर 30 मिनट एवं शाम के सत्र में दो बजकर 30 मिनट रहेगा. जिसे परीक्षा कक्ष में प्रवेश का अंतिम समय माना जाए.

ये भी पढ़ें:ओपी चौटाला ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कृषि कानून वापस लेने की रखी मांग

उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में उपस्थित पर्यवेक्षक द्वारा अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र, पहचान पत्र की जांच करेगा और कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत अभ्यर्थियों को मास्क लगवाना सुनिश्चित करेगा. अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर 2 घंटे 10 मिनट पहले पहुंचना होगा. एक घंटे पहले केंद्रों पर प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.

Last Updated : Dec 29, 2020, 2:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details