भिवानी:हरियाणा में अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन 12 और 13 नवंबर को (HTET Exam date) किया जाएगा. इन परीक्षाओं में लेवल-1, लेवल-2 और लेवल-3 की एचटेट (हरियाणा टेट) परीक्षाओं का आयोजन होगा. जिसमें डीएलएड और बीएड स्टूडेंट प्रदेश के स्कूलों में अध्यापक बनने के लिए यह परीक्षा देंगे. एचटेट परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 सितंबर से शुरू होंगे.
नवंबर में आयोजित होगी हरियाणा टेट परीक्षा, 17 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन - Haryana Board of School Education
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने अध्यापक पात्रता परीक्षा की तिथि (Haryana TET Exam) जारी कर दी है. 12 और 13 नवंबर को एचटेट की परीक्षा आयोजित कराई जाएगी. 17 सितंबर से अभ्यर्थी एचटेट के लिए आवेदन कर सकेंगे.
![नवंबर में आयोजित होगी हरियाणा टेट परीक्षा, 17 सितंबर से कर सकेंगे आवेदन Haryana TET Exam organize on November](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16391671-thumbnail-3x2-board.jpg)
परीक्षार्थी 27 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे. अभ्यार्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर आवेदन कर सकते हैं. यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana Board of School Education) के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि एचटेट परीक्षा के लिए अभ्यर्थी यदि एक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसे एक हजार रूपये, लेवल सेकेंड के लिए 1800 रूपये और थर्ड लेवल के लिए 24 सौ रूपये फीस देनी होगी.
इसी तरह हरियाणा के अुनसूचित जाति और विकलांग अभ्यार्थियों के लिए एक लेवल की फीस 500 रूपए, दो लेवलों की फीस 900 रूपये और तीसरे लेवल की फीस 1200 रुपये निर्धारित की गई है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी विवरण में शुद्धि के लिए 28 सितंबर से 30 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि यदि कोई अभ्यार्थी एक से अधिक लेवल के लिए आवेदन करता है तो उसका आवेदन रद्द कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपडेट के लिए बोर्ड वेबसाइट का सहारा ले सकते हैं.