भिवानी:हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2022 का आयोजन (HTET exam 2022 in haryana) 12 व 13 नवंबर को किया जाएगा. इन परीक्षाओं में लेवल-1, लेवल-2 व लेवल-3 की एचटेट परीक्षाओं का आयोजन होगा. जिसमें डीएलएड व बीएड विद्यार्थी प्रदेश के स्कूलों में अध्यापक बनने के लिए यह परीक्षा देंगे. यह जानकारी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ जगबीर सिंह व बोर्ड के सचिव कृष्ण कुमार ने भिवानी में बोर्ड के 54वें स्थापना दिवस के मौके पर दी.
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि इन परीक्षाओं में तीन लाख के लगभग अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. हरियाणा प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा 15 से 16 हजार अध्यापकों की (Teachers appointment in haryana) नियुक्ति की जानी है. इसी के चलते एचटेट परीक्षआों का समय पर संचालन करवाया जा रहा है. डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि सितंबर 1969 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की स्थापना की गई थी. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Haryana education board haryana) में तब 100 कर्मचारी थे जो 80 हजार के लगभग विद्यार्थियों की परीक्षाएं लेते थे. आज बोर्ड में एक हजार के लगभग कर्मचारी व अधिकारी हैं तथा 10वीं, 12वीं, एचटेट, डीएलएड की लगभग 8 से 10 लाख के लगभग विद्यार्थियों की परीक्षाओं का संचालन करते हैं.