भिवानी: उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि नागरिकों के समक्ष आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति की कोई समस्या नहीं बनने दी जाएगी. खाद्य सामग्री से संबंधित समस्या के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा 8818002789 हेल्पलाईन नंबर जारी किया है, जिस पर नागरिक संपर्क कर सकते हैं.
उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. उपायुक्त ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों में नागरिकों से भी प्रशासन का सहयोग देने की भी अपील की है. उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन है. लॉकडाउन के दौरान नागरिकों के घरों से बाहर आने पर प्रतिबंद है, ताकि कोरोना वायरस का फैलाव न हो. इसी चलते सरकार एवं प्रशासन द्वारा निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.
'आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति होगी'
उपायुक्त ने बताया कि नागरिकों के समक्ष राशन, फल, दूध, दवाईयां इत्यादि की आपूर्ति निर्बाध रूप से जारी रहेगी. इन वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित समस्या के समाधान के लिए प्रशासन द्वारा 8818002789 हेल्पलाईन नंबर जारी किया है. आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति से संबंधित समस्या के बारे में नागरिक इस हेल्पलाईन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
'विक्रेताओं की सूची जिला वेबसाईट पर उपलब्ध'