हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में कोरोना के कहर के बीच स्वास्थ्य विभाग सख्त - भिवानी स्वास्थ्य विभाग

भिवानी में कोरोना के कहर को देखते हुए सरकार और स्वास्थ्य विभाग सख्त दिखाई दे रहा है. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल हेल्थ और अन्य टीमों को मिलाकर 21 अप्रैल तक 30 हजार 710 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाई दी जा चुकी है.

Health Department strict against coronavirus in bhiwani
भिवानी में कोरोना कहर के बीच स्वास्थ्य विभाग सख्त

By

Published : Apr 22, 2020, 7:50 PM IST

भिवानी: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़ा 250 पार कर चुका है. सरकार और स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों के मामलों में लगातार विस्तार देखने को मिल रहा है. वहीं कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग सख्त दिखाई दे रहा है.

कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में भिवानी स्वास्थ्य विभाग दिन-रात लोगों की सेवा में लगा हुआ है. जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मोबाइल हेल्थ और अन्य टीमों को मिलाकर 21 अप्रैल तक 30 हजार 710 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दवाई दी जा चुकी है.पीएचसी और सीएचसी से दूर के इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल हेल्थ टीम काम कर रही है. साथ ही एएनएम और आशा वर्कर द्वारा लोगों का सर्वे किया जा रहा है.

जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएचसी और पीएचसी से दूर रहने वाले लोगों के एएनएम और आशा वर्कर की विशेष सर्वे टीमों द्वारा गांवों में सर्वे भी करवाया जा रहा है. सर्वे रिपोर्ट के अनुसार ही लोगों को दवाई उपलब्ध करवाई जा रही है. खांसी-जुकाम वाले लोगों की थर्मल स्केनर से जांच की जा रही है.

जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 13 से 21 अप्रैल तक कुल 30 हजार 710 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की चुकी है. शेल्टर होम और आसपास क्षेत्र में 5 हजार 831 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई है. शेल्टर होम की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है.

सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि सीएचसी और पीएचसी की जांच अस्पताल में ही की जा रही है. वहीं दूर-दराज के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मोबाइल टीमों का गठन किया गया है. टीम अपने साथ वो सभी प्रकार की दवाइयां लेकर जाती हैं. जो सीएचसी और पीएचसी पर उपलब्ध हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details