भिवानी:जिले के खानक गांव में ग्रामीणों द्वारा दूषित जल की सप्लाई की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने मेन लाइन से लगभग 200 अवैध कनेक्शनों को काट दिया. बताया जा रहा है कि खानक निवासी ग्रामीणों ने शिकायत दी थी कि दूषित पेयजल की जो आपूर्ति की जा रही है. ग्रामीण ने बताया था कि पानी में गंदगी के कारण झाग बन रहे हैं और ये समस्या कई दिनों से आ रही है.
विभाग के जेई हरिचन्द्र ने बताया कि बुस्टिंग स्टेशन के लिए बिछाई गई मेन लाईन में लोगों ने गंदे नाले की पुलिया के पास अवैध कनेक्शन किए हुए थे.जो लीकेज थे. जिसके कारण सप्लाई का पानी गंदा आ रहा था. उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन की सहायता से लगभग 200 अवैध कनेक्शनों को काट दिया गया है.