भिवानी:जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा अब शहर के साथ-साथ गांवों में भी एंटी लारवा एक्टिविटी अभियान शुरू कर दिया है. इसके अलावा विभाग द्वारा हैपेटाइटिस की रोकथाम के लिए वाटर कैंपरों के माध्यम से किए जा रहे पानी सप्लाई के भी सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं. इस दौरान विभाग ने 16 लोगों के डेंगू के सैंपल लेकर उनकी जांच की. जिनमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस समय शहर में डेंगू के 16 और मलेरिया एक मरीज मिला है. सभी मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि जिले में एक महिला की डेंगू के चलते मौत हो गई. जिसको देखते हुए विभाग द्वारा शहर में डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए स्पेशल अभियान चलाया हुआ है.
स्वास्थ्य विभाग कर रहा डेंगू के खिलाफ जागरूक
बता दें कि डेंगू और मलेरिया की बीमारी विभिन्न प्रकार के मच्छरों के काटने से होती है. ये मच्छर खासकर कूलरों में भरे पुराने पानी, किसी गड्ढे में जमा पानी, किसी तरह के रबड़ के टायरों में जमा बरसाती पानी और पानी की टंकियों में कई दिन तक पानी नहीं बदलने से पैदा होते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए विभाग की करीब आधा दर्जन टीमों द्वारा बुधवार शहर में अभियान चलाया था. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने कूलरों, पानी की टंकियों के अलावा पानी से भरे ड्रमों को चेक किया.