भिवानी: रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन लोहारू उपमंडल के बहल आर्य समाज ने हवन कार्यक्रम के तहत बहल में घर-घर जाकर पर्यावरण शुद्धि व कोरोना जागरूकता के लिए हवन किया.
एडवोकेट अशोक आर्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुतियां डलवाईं. उन्होंने यज्ञ कि महिमा बताते हुए कहा कि एक बार यज्ञ करने से एक महीने तक उस स्थान पर वायरस का प्रकोप नहीं रहता. युवाओं को आह्वान किया कि वे महर्षि दयानंद सरस्वती रचित महान ग्रंथ सत्यार्थ प्रकाश का स्वाध्याय किया करें.