भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की एक दिवसीय परीक्षा (Secondary Examination in Haryana) का आयोजन 31 जुलाई यानि रविवार को होगा. इसके तहत शनिवार को बोर्ड मुख्यालय पर आयोजित एक बैठक में बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने पूर्ण समय के लिए नियुक्त ऑब्जर्वर को परीक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षा के संबंध में जारी किये गये निर्देशों की भी जानकारी दी.
Haryana Secondary Examination: रविवार को होगी सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा - हरियाणा सीनियर सेकेंडरी परीक्षा
हरियाणा सीनियर सेकेंडरी और सेकेंडरी की परीक्षा (Secondary Examination in Haryana) 31 जुलाई यानि रविवार को होगी. शनिवार को बोर्ड अध्यक्ष ने परीक्षा के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये. इस परीक्षा में 65 हजार से ज्यादा छात्र शामिल होंगे.
सेकेंडरी परीक्षा का समय 10 से 12:30 बजे तक और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा का समय दो बजे से 4:30 बजे तक रहेगा. बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस परीक्षा में लगभग 65 हजार 389 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. इनमें 40 हजार 837 छात्र व 24 हजार 552 छात्राएं शामिल हैं. प्रदेश भर में 126 परीक्षा केंद्रों पर ये परीक्षा संपन्न होगी. सेकेंडरी परीक्षा के लिए 126 और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 109 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं.
परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के लिए 73 प्रभावशाली उड़नदस्तों का गठन किया गया है. इसके अतिरिक्त प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर पूरे समय के लिए एक-एक ऑब्जर्वर भी नियुक्त किया गया है. बोर्ड अध्यक्ष के मुताबिक परीक्षार्थी परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें, क्योंकि परीक्षा से पूर्व परीक्षार्थियों की तलाशी ली जानी है. यदि किसी परीक्षार्थी के पास कोई अनुचित सामग्री पाई जाती है तो उसे परीक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने वाले सुपरवाईजरों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी कक्षा की परीक्षा दो भागों में आयोजित करवाई जाएगी. प्रथम भाग में सब्जेक्टिव परीक्षा का समय डेढ़ घंटे होगा और द्वितीय भाग में ऑब्जेक्टिव परीक्षा का समय एक घंटे निर्धारित किया गया है.