भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. बता दें कि कोरोना वायरस महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के चलते स्कूली बच्चों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोरोना वायरस के चलते कई राज्यों में बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं. जबकि कई बोर्ड की परीक्षाएं अधूरी रह गई थी.
ऐसे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड जुलाई महीने की 4- 5 तारीख के आसपास 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षा करवाने का प्लान कर रहा है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन जगबीर सिंह ने बताया कि बोर्ड 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं जुलाई महीने की 4 -5 तारीख के आसपास करवाने की सोच रहा है. और सरकार के पास बोर्ड द्वारा फाईल भेज दी गई है.
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि सरकार अगर प्रपोजल पर मुहर लगा देती है तो ये परीक्षा आयोजित करवा दी जाएगी. उन्होंने बताया कि बोर्ड केवल 10 दिन का समय ही लेगा. 10 दिन में ही परीक्षा खत्म हो जाएगी. वहीं इस दौरान उन्होंने 10वीं के रिजल्ट पर बोलते हुए बताया कि 20 -25 मई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इसकी भी फ़ाइल सरकार के पास भेज दी गई है.
ये भी पढ़िए:20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज पर सीएम मनोहर लाल ने पीएम का जताया आभार
बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षा करवाने के लिए बोर्ड बिल्कुल तैयार है. उन्होंने बताया कि 10वीं का रिजल्ट तैयार करवाया जा रहा है. हालांकि अभी 10वीं की साइंस की परीक्षा नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि बोर्ड बिना 10वीं की साइंस की परीक्षा लिए भी रिजल्ट जारी कर सकता है. और 10वीं की बची हुई परीक्षा बाद में ली भी जा सकती है. जिसका निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे.