भिवानी:नकल रोकने के लाख दावे के बावजूद हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परीक्षा में नकल पर नकेल (cheating in haryana board exam) नहीं लग पा रहा है. सीनियर सैकेंडरी परीक्षा में मंगलवार को 1092 परीक्षा केंद्रों पर 274 नकल के मामले दर्ज किए गए. वहीं ड्यूटी से कोताही बरतने पर प्रदेशभर में 10 पर्यवेक्षक और 1 लिपिक को ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया. इसके अलावा 5 परीक्षा केंद्रों की परीक्षा रद्द करनी पड़ी और 1 परीक्षा केन्द्र शिफ्ट किया गया.
जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड अध्यक्ष डॉक्टर जगबीर सिंह के उड़नदस्ते द्वारा जिला-भिवानी व चरखी-दादरी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया. जहां नकल का 1 केस पकड़ा गया. इसके अलावा अतिरिक्त अध्यक्ष के उड़नदस्ते ने परीक्षा केन्द्र महाराणा प्रताप वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बौंदकलां पर एक अध्यापक को मोबाईल के साथ पकड़ा. जांच के दौरान मोबाईल में प्रश्र-पत्र और उत्तरकुंजियां पाई गईं जिसे पुलिस के हवाले किया गया और केन्द्र अधीक्षक को कार्रवाई करने हेतु निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नकल के मिले 73 मामले