हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भारतीय कराटे टीम में हरियाणा के छोरे और छोरियों ने दिखाया दमखम, देश के नाम किए तीन ब्रॉन्ज व तीन सिल्वर - भिवानी की खबर

बर्मिंघम में 7 से 11 सितंबर तक आयोजित 10वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप (10th Commonwealth Karate Championship 2022) में भारतीय कराटे टीम में शामिल हरियाणा के 6 खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया और देश के नाम तीन सिल्वर और तीन ब्रॉन्ज पदक जीतकर प्रदेश के साथ देश का नाम रोशन किया (Haryana player got 3 silver and 3 bronze in Karate Championship) है.

Haryana player got 3 silver and 3 bronze in Karate Championship
भारतीय कराटे टीम में हरियाणा के छोरे और छोरियों ने दिखाया दमखम.

By

Published : Sep 14, 2022, 2:29 PM IST

भिवानी:बर्मिंघम में 7 से 11 सितंबर तक आयोजित 10वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप (10th Commonwealth Karate Championship 2022) में भारतीय कराटे टीम में हरियाणा से 6 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें तीन खिलाड़ियों ने सिल्वर और तीन खिलाड़ियों ने कांस्य पदक जीतकर हरियाणा के साथ-साथ देश का नाम रोशन किया (Haryana player got 3 silver and 3 bronze in Karate Championship) है. इससे प्रदेश में खुशी की लहर है. इन खिलाड़ियों का नेतृत्व जिला भिवानी के गांव बुढ़ेडा निवासी भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने किया. वहीं, टीम के दो खिलाड़ी अमन व निहारिका भी जिला भिवानी के हैं.

इन खिलाड़ियों ने जीते मेडल: बता दें कि पदक विजेता खिलाड़ी स्थानीय कोंट रोड़ स्थित भारत मार्शल आर्ट एंड फिटनेस अकेडमी के खिलाड़ी है और कोच अनिल श्योराण की देखरेख में अभ्यास करते है. भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण ने बताया कि बर्मिंघम में आयोजित 10वीं कॉमनवेल्थ कराटे प्रतियोगिता में भिवानी से अमन ने ब्रॉन्ज मेडल, निहारिका ने ब्रॉन्ज मेडल, हिसार से यशवीर सिल्वर व भूपेंद्र ने ब्रॉन्ज, झज्जर से विशाल सहरावत ने सिल्वर और गुरूग्राम से सुधीर सहरावत ने सिल्वर पदक हासिल (Haryana 6 players in Indian Karate team) किया है.

रोजाना नए आयाम छू रहा भिवानी: कोच अनिल श्योराण ने कहा कि खेल व खिलाड़ी किसी भी देश की शान होते हैं. खिलाड़ियों की बदौलत ही हमारे देश का झंडा समय-समय पर विदेशों में शान से फहरता है और इस शान में उस समय चार चांद लग जाते हैं, जब विजेता खिलाड़ी अपने प्रदेश व जिले से (Haryana Karate Team Got 3 silver and 3 bronze) हो. उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में भिवानी रोजाना नए आयाम छू रहा है और अंतरराष्ट्रीय पटल पर देश का नाम रोशन कर रहा है.

कराटे खेल से भी जाना जाएगा भिवानी: उन्होंने कहा कि भिवानी को कुश्ती व बॉक्सिंग की नगरी कहा जाता है, लेकिन अब भिवानी के कराटे खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का लोहा विश्व भर में मनवा रहे हैं और कराटे क्षेत्र में पदक जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं है जब भिवानी जिले को कराटे खेल के नाम से भी जाना (common wealth game 2022) जाएगा. उन्होंने कहा कि कराटे एक प्रकार का खेल और एक तरह का हथियार भी है. ये डिफेंस का सबसे अच्छा साधन है, जो आत्मरक्षा के लिए बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें:कोच अजय साईं के नेतृत्व में अंतरराष्ट्रीय युवा मैन बॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details