भिवानी: हरियाणा मुक्त विद्यालय की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा सितंबर-2020 के लिए आवेदन बोर्ड की वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर 04 अगस्त से लाइव होंगे. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि जो परीक्षार्थी हरियाणा मुक्त विद्यालय सैकेण्डरी परीक्षा सितंबर-2020 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे बिना विलंब शुल्क 4 अगस्त से आवेदन कर सकते हैं.
उन्होंने बताया कि 10वीं कक्षा के सीटीपी एवं अतिरिक्त विषय, रि-अपीयर एवं अंक सुधार कैटेगरी के लिए आवेदन करने के लिए 4 अगस्त से 23 अगस्त तक 950 रुपये फीस लगेगी. वहीं 24 अगस्त से 30 अगस्त तक अतिरिक्त विलंब शुल्क सहित 1050 रुपये फीस लगेगी.
इसके बाद 31 अगस्त से 06 सितंबर तक 300 रुपये विलंब शुल्क सहित 1250 रुपये फील लगेगी. उन्होंने बताया कि 7 सितंबर से 13 सितंबर तक एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित कुल फीस 1950 रुपये लगेगी.
ये भी पढ़िए:पहलवान बबीता फोगाट को बनाया गया हरियाणा खेल विभाग का उप निदेशक
उन्होंने बताया कि सीनियर सैकण्डरी परीक्षा सितंबर-2020 के लिए सीटीपी, अतिरिक्त विषय, रि-अपीयर एवं अंक सुधार कैटेगरी के लिए आवेदन 4 अगस्त से 23 अगस्त तक बिना विलंब शुल्क फीस एक हजार रुपये, 24 अगस्त से 30 अगस्त तक 100 रुपये विलंब शुल्क सहित कुल फीस 1100 रुपये, 31 अगस्त से 06 सितंबर तक 300 रुपये विलंब शुल्क सहित कुल फीस 1300 रुपये, 07 सितंबर से 13 सितंबर तक एक हजार रुपये विलंब शुल्क सहित कुल फीस दो हजार रुपये लगेगी.